Desk - बिहार जनता दल यूनाइटेड की टीम 20 की घोषणा हो चुकी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दल यूनाइटेड के अभी राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. उनकी टीम में एक कार्यकारी अध्यक्ष समेत कुल 20 लोगों की टीम बनी है. इसमें हाल ही में पार्टी ज्वाइन करने वाले पूर्व आईएएस अधिकारी मनीष कुमार वर्मा को भी जगह दी गई है उन्हें राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेवारी मिली है. इससे पहले पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में संजय झा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था. ऐसी संभावना है कि अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसी टीम के जरिए देश और बिहार की राजनीति को साधेगें.
पार्टी में कुल आठ महासचिव बनाए गए हैं जबकि 6 राष्ट्रीय सचिव बनाए गए हैं. एक कार्यकारी अध्यक्ष,एक उपाध्यक्ष और एक कोषाध्यक्ष भी बनाया गया है.
नीतीश क़े JDU टीम की सूची इस प्रकार है..