Join Us On WhatsApp

कांग्रेस नेता शकील अहमद खान का बयान

Congress neta shkil Ahmad Khan ka byan

बिहार सरकार को 21000 करोड़ रूपया केंद्र सरकार से नहीं मिलने पर राजनीतिक बवाल शुरू हो गया है



 कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा है कि अब भाजपा के लोगों को बताना चाहिए अंडा गठबंधन के लोगों को बताना चाहिए कि बिहार के हाकमरी क्यों हो रही है उन्होंने कहा कि मैं तो जनता डालू से पूछता हूं कि आप जनता दल युग के पास क्या सवाल है बिहार के लोगों का पैसा केंद्र सरकार नहीं दे रही है 21000 करोड़ रूपया तो भी कागज पर जमा बताया जा रहा है लेकिन अब क्या है मैं यह दावा करता हूं कि कहीं ना कहीं जो यूपीए की सरकार में जो पैसा बिहार को मिला उसका आंकड़ा और जो अंडा गठबंधन की सरकार में मिला उसका आंकड़ा निकल जाए और बीजेपी के नेता से पूछा जाए कि आखिर आप सरकार चला रहे हैं बिहार के साथ हक़मारी क्यों कर रहे हैं.   



 उन्होंने कहा कि आज सड़क का काम बंद हो गया है आज कई स्थानों पर काम नहीं हो पा रहा है कि केंद्र सरकार ने पैसा नहीं दिया है सवाल सीधा है कि इस मामले पर भाजपा के लोगों को बोलने का मुंह नहीं रह गया है 


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp