Join Us On WhatsApp
BISTRO57

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह का बयान

Congress prdesh adhyksh akhilesh singh ka byan


 

 

 

स्मार्ट मीटर में चल रहे हैं आंदोलन पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि जन जागरण अभियान एक सप्ताह का कांग्रेस पार्टी ने शुरू किया था और मुख्यमंत्री के गृह जिला नालंदा से हम लोगों ने आंदोलन की शुरुआत की थी लोगों को जगाने का कामयाब हालांकि लोगों की घर-घर में यह परेशानी है इस मीटर से लोग परेशान है सभी लोग पुराना मीटर को वापस आते हैं। ऊर्जा मंत्री के द्वारा यह कहने की कोई नया चीज आता है तो लोगों को परेशानी होती है बाद में फिर ठीक हो जाता है इस पर अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा बिजली इतनी महंगी हो जाएगी और स्मार्ट मीटर लगाने का अलग से पैसा लग रहा है और इतना बड़ा जो घोटाला सामने आ रहा है किसी अफसर को मर्सिडीज़ गाड़ी भी बिजली कंपनी के द्वारा नदिया  जा रहा है इससे अधिकारी को मर्सिडीज़ गाड़ी मिल सकती है तो आकाओ को क्या-क्या मिल सकती है इसका क्या अनुमान लगा सकते हैं पता कर लीजिए। बगहा जिला में कोई मीटर आज तक लगा ही नहीं है और आंदोलन चल रहा है लोग भूख हड़ताल पर बैठे हैं   मुख्यमंत्री जी और प्रशासन को जनहित के इस मुद्दे को देखना चाहिए ना कि बिजली कंपनी के मालिकों पर ध्यान देना चाहिए कि उनका कैसे बिजनेस बड़े उनका कैसा आदमी बढ़े सरकार की बदनामी होती है इस पर तुरंत प्रतिबंध लगाना चाहिए और स्मार्ट मीटर को हटाकर पहले के मीटर को लगाना चाहिए ।प्रशांत किशोर की पार्टी पर अखिलेश सिंह हम लोग को शुभकामनाएं देते हैं प्रजातंत्र में संविधान के अनुसार किसी को भी पार्टी चलाने और बनाने का और चुनाव लड़ने का हक है लेकिन आप असली परीक्षा अब रोगी  वह सबको बना रहे थे पहले नरेंद्र मोदी को उन्होंने बनाया नीतीश कुमार को उन्होंने बनाया ममता बनर्जी को बने बनाए चंद्र बाबू कौन हमारा है जो बन रहा था उन्होंने बनाया था अब असली परीक्षा की घड़ी आ गई हैं शराबबंदी 1 घंटे के अंदर प्रशांत किशोर खत्म कर देंगे इस पर अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा गांधी जी की मूर्ति लगाकर जंग सूरज का निर्माण करने चले थे गांधी जी इसके खिलाफ थे मध्य निषेध की बात करते समय कितना तक संकट है आप समझ सकते हैं परीक्षा में पास हो जाए अच्छी बात है बिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर है और विपक्ष के द्वारा लगातार सत्ता पक्ष पर अखिलेश सिंह ने कहा यह सही बात है बाढ़ पीड़ितों के लिए जो उचित सामग्री सरकार की तरफ से जाना चाहिए था वह नहीं पहुंच पाया आज हम लोगों ने बैठकर इस बात पर बैठक की है

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp