Join Us On WhatsApp

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने फहराया झंडा

Congress prdesh adhyksh akhilesh singh ne fahraya jhnda




 सदाकत आश्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने झंडा फहराया


 इस अवसर पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे


 गांधी मैदान में लालू परिवार पर नीतीश कुमार के द्वारा किए गए हमले पर उन्होंने कहा कि उनकी स्थिति पर मैं ज्यादा नहीं कुछ बोल सकता लेकिन मैं इतना जरूर कहूंगा कि आप उनके भरोसे बिहार नहीं चल रहा है बिहार भगवान भरोसे चल रहा है. विशेष राज्य के दर्जे पर क्या हुआ चुप हो गए पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जे का पर क्या हुआ उसे पर चुप हो गए सत्ता में जाते ही  बीजेपी के साथ गए और चुप हो गए पटना में 4 दिनों तक पानी लग रहा जहां मैं रहता हूं वहां चार दिनों तक पानी लग रहा कोई देखने वाला नहीं है इसी पटना को सिंगापुर बनाने की बात कही जा रही थी



 अनंत सिंह की रिहाई प्रकार के जिन लोगों ने फसाया वही निरहाई कराया है कांग्रेस से चुनाव लड़े तो उनको फंसा दिया गया अब निकल गया है तो इतने दिन तक जेल में रहे उसका क्या होगा 



 प्रधानमंत्री के द्वारा लाल किला से कई मुद्दों पर चर्चा कराए जाने पर उन्होंने कहा की विदाई के समय में यही हो रहा है पहले वाली बात नहीं है अब तो हर मामले पर जेपीसी बनाना पड़ेगा वक्फ बोर्ड के मामले पर भी जेपीसी बनाना पड़ा

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp