Daesh NewsDarshAd

बीजेपी में शामिल हुए क्रिकेटर रवींद्र जडेजा, पत्नी ने साझा किया मेंबरशिप कार्ड

News Image

भारतीय क्रिकेट टीम जाने-माने खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप से रिटायरमेंट ली थी. हालांकि, वो अभी वनडे और टेस्ट से रिटायर नहीं हुए हैं, लेकिन उन्होंने जीवन में एक नई पारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में जडेजा की वाइफ रिवाबा जडेजा ने सोशल मीडिया पर मेंबरशिप कार्ड साझा करके पुष्टि की थी कि उनके हसबैंड रवींद्र जडेजा ने राजनीति में कदम रख दिया है.

वहीं, अब जडेजा ने इंस्टाग्राम पर एक एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी वाइफ को 34वें जन्मदिवस पर शुभकामनाएं दी हैं. भारतीय क्रिकेटर ने अपनी और रिवाबा की तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा कि, 'अच्छा, तो आज आपका बर्थडे है, वाह !' इसके अलावा उन्होंने हैश टैग में 'घर के मिनिस्टर' लिख कर मजाक भी किया.

बता दें कि, रवींद्र जडेजा ने चाहे राजनीति में नई एंट्री ली है, लेकिन उनकी वाइफ रिवाबा जडेजा गुजरात की उत्तरी जामनगर सीट से विधायक हैं. वो 2022 में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा की सीट से चुनाव जीती थीं. चूंकि अभी गुजरात या फिर लोकसभा चुनाव नहीं आ रहे हैं, ऐसे में रवींद्र जडेजा का राजनीति में आने के बाद उनकी क्रिकेट से पूर्ण रिटायरमेंट की अटकलें तेज होने लगी हैं.

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image