Join Us On WhatsApp

पटना शहर के बीचो-बीच मिला युवक का डेडबॉडी, छानबीन में जुटी जक्कनपुर पुलिस..

Dead body of a young man found in the middle of Patna city,

Patna:- बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां  जक्कनपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर सब्जी मंडी के ऊपर GPO पुल पर एक युवक का डेड बॉडी मिला है. शहर के बीचो-बीच डेड बॉडी मिलने की सूचना के बाद पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया.

 जक्कनपुर थाने की पुलिस  मौके पर पहुंचकर छानबीन की, वहीं FSL की टीम भी मौके पर पहुंची और कई साक्ष्य जुटाया. जक्कनपुर थाने की पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं डेड बॉडी के पहचान करने की भी कोशिश कर रही है ताकि पूरे मामले की विशेष रूप से छानबीन की जा सके.


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp