पूर्व एमएलसी व लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास पार्टी (LJPR) के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडेय के बेटे ने सुसाइड कर लिया है. खबर के मुताबिक हुलास पांडेय के बेटे ने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली. हालांकि जब दर्श न्यूज की बात हुलास पांडेय से हुई तो बात कुछ और ही निकली. हुलास पांडेय के बेटे की मौत गोली से नहीं बल्कि बाथरूम में गिरने से हुई है.
दरअसल, सुबह स्कूल जाने के क्रम में जब हुलास पांडेय का पुत्र बाथरूम गया तो पैर फिसलने की वजह से गिरने से मौत हुई. मृतक की उम्र 14 से 15 साल बताई जा रही है. खुदकुशी करने की खबर गलत है.