Join Us On WhatsApp

जेडीयू का राजद पर बड़ा हमला

Jdu ka rjd pr bda hmla



बिहार में आज उपचुनाव का प्रचार थम जाएगा


आज प्रचार के आखिरी दिन जेडीयू ने नया सियासी सरगुफ़ा छोड़ दिया है


जेडीयू ने झारखण्ड और बिहार उपचुनाव में  राजद के चुनाव प्रचार को लालटेन पार्ट 2 का नाम दे दिया है


राजद पर जब भी NDA हमला करती है तो जंगलराज कहती है


अब इस चुनाव को लालटेन पार्ट 2 नाम दिया गया है


जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने X post पर वीडियो साझा कर कहा कि


कितने चेहरे लगे हैं चेहरों पर,

क्या हकीकत है और सियासत क्या।

नए किरदार आते जा रहे हैं,

मगर नाटक पुराना चल रहा है।।




Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp