Join Us On WhatsApp
BISTRO57

जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा का बयान

Jdu ke karykari rastriy adhyksh sanjy jha ka byan

जनता दल की मैराथन की मीटिंग खत्म हो जाने के बाद पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने कहां की पार्टी का जो काम है आगे कैसे करना है. मुख्यमंत्री के बातों को जनता तक ले जाना और आगे जिला स्तर पर जो कार्यक्रम होना है प्रखंड स्तर पर जो कार्यक्रम होना है उसको लेकर चर्चा हुई है

 विधानसभा चुनाव पहले कराए जाने पर उन्होंने कहा कि पार्टी जब चलती है तो संगठन का काम होता रहता है और बैठक होती रहती हैं. अगले साल चुनाव है सर्वाधिक तौर पर आगे की रणनीति बनती रहती है. आगे पार्टी ने कई कार्यक्रम बनाया है उसको लेकर आप चर्चा हुई है. नेता और कार्यकर्ताओं से भी फीडबैक लिया गया है. 

 पूरे देश में जातिगत गणना कराया जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम लोगों ने तो बिहार में कर दिया रिपोर्ट भी निकाल दिया और अब कुछ लोग आकर के नए-नए लोग भाषण दे रहे हैं इंडिया गठबंधन की बैठक में मुंबई में नीतीश कुमार के इससे प्रस्ताव पर के पूरे देश में जातिगत गणना हो या प्रस्ताव डालिए पूरे कांग्रेस के साथ-साथ सभी लोगों ने चुप्पी साधली  उन्होंने कहा कि अगर आगे इसमें कुछ होता है तो अच्छी बात है

 तेजस्वी यादव के आभार यात्रा पर उन्होंने कहा कि अभी लोकसभा का चुनाव हुआ था आप ही लोग चला रहे थे कि उनको कितना सीट मिलने वाला है और क्या हुआ उनके साथ उतना ही जानता है लेकिन आने वाले दिनों में और भी काम सिट मिलेगी. आगे इनका काम सीट मिलेगी इसका ध्यान रखिएगा घूमने के लिए कोई पार्टी घूम सकती है लेकिन जनता में उनकी पहचान उतना ही है जितना उनको सीट मिला है 


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp