नीतीश कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री और जनता दल यू के वरिष्ठ नेता विजेंद्र यादव आज की मीटिंग पर भड़क गए हैं
जब जनता दल यु कार्यालय पहुंचे और उनसे पत्रकारों ने पूछा कि सर आज मीटिंग है उन्होंने कहा कि मैं जानता दल यु मे नहीं हूँ.
उन्होंने कहा कि मेरा पोस्टर में कहीं भी फोटो नहीं है. जदयू के एक नेता से वह कहते हुए सुने गए कि मुझे मीटिंग में क्यों बुलाया गया.