Join Us On WhatsApp

जेडीयू ने बुलाई कल बडी बैठक

Jdu ne bulai kal bdi baithk



 बिहार के राजनीतिक हालात और विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जदयू ने कल एक बड़ी बैठक बुला ली है 


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर बैठक बुलाई गई है.



 जनता दल यू ने राज्य कार्यकारणी की आपातकालीन बैठक बुला ली है.


 जदयू ने राज्यकारिणी करने की बैठक बुला ली है बैठक कल होगी. 


 बैठक पटना के जनता  यु.  कार्यालय के कर्पूरी सभागार में होगी. 


 बिहार के राजनीतिक हालात और विधान बिहार विधानसभा के चुनाव को लेकर यह बड़ी बैठक बुला ली गई है 


 इस पोस्टर में नीतीश कुमार का एक फोटो है जिसमें उन्हें चाणक्य बताया गया है. 


 बैठक में बिहार के राजनीतिक हालात और बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं बैठक में संगठन पार्टी को लेकर के भी कई बड़े फैसले होंगे बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संदेश भी सुनाया जाएगा


 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp