DESK- झारखंड कांग्रेस के सीनियर नेता और राज्य सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही है.प्रवर्तन निदेशालय है यानी ED की टीम ने उन्हें 14 मई को पूछताछ के लिए तलब किया है.
आलमगीर आलम से यह पूछताछ करीब 35 करोड़ से ज्यादा की नगदी मिलने के मामले में होगी., जो उनके निजी सचिव संजीव लाल के नौकर के आवास से मिली थी. इस मामले में ईडी की टीम ने निजी सचिव संजीव लाल और उनके नौकर को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. उससे पूछताछ के आधार पर ED की टीम ने मंत्री आलमगीर आलम को तलब किया है. ED की टीम बरामद हुई करोड़ों की राशि का मंत्री एवं उनके विभाग से कनेक्शन जोड़कर देख रही है.
बताते चलें कि मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर के आवास से 35 करोड़ की राशि मिलने के बाद पूरे देश में भ्रष्टाचार को लेकर एक बार फिर से बयानबाजी तेज हो गई है. पीएम मोदी के साथ ही कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के नेताओं ने आलमगीर आलम के बहाने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर निशाना साधा है.