Join Us On WhatsApp
BISTRO57

झारखंड चुनाव पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बड़ा बयान

Jharkhnd chunav pr neta prtipksh tejsvwi yadv ka bda byan



 नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव  दिल्ली से पटना लौट आए हैं

 पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर कहा हम लोग इंडिया गठबंधन के बैनर तले चुनाव लड़ेंगे. हम लोगों की कोशिश है कि सभी चुनाव जीते. हम लोग पहले से ही चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. 

 झारखंड में चुनाव कितने सीटों पर लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बात करेंगे हम लोग ,हम लोग मिलकर के चुनाव लड़ेंगे और भाजपा को झारखंड में परस्त करेंगे 

 हम लोग पूरी तैयारी के साथ कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे यह थोड़े दिन में क्लियर हो जाएगा

 गिरिराज सिंह की यात्रा पर उन्होंने बड़ा हमला किया है. उनसे पूछा गया कि गिरिराज सिंह  हिंदू को जगाना है उन्होंने कहा सोया हुआ कौन है 

उन्होंने कहा कि केंद्र में मंत्री का कोई काम नहीं है.यह लोग मंत्री रहकर बेरोजगार हैं वहां सिर्फ दो लोग काम करते हैं. इन लोगों का काम है हिंसा फैलाना नफरत फैलाना. इन लोगों का यही काम रह गया है 

 बात होनी चाहिए शिक्षा पर बात होनी चाहिए बेरोजगारी पर बात होनी चाहिए पलायन पर. कितनो ने काम है सिर्फ हिंदू मुसलमान के बीच नफरत  फैलाने का काम करते है

 यह जा रहे है हिंदू को जगाने के लिए लोग इनको जगाने का काम करेंगे

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp