Join Us On WhatsApp

पूरे देश में लोक सभा चुनाव होना हैं ऐसे में झारखण्ड की राजनीतिक पार्टियों में चुनाव आयोग को लेकर इनके सुर बदलाव नजर आ रहा हैं

JMM on Election Commission

आज झामुमो ने प्रेस वार्ता कर मुख्य चुनाव आयोग से गुहार लगाई की सोमवार से शुक्रवार तक चुनाव आयोग रांची आये और हमारी भवनाओं से अवगत हों...झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा की लोकतंत्र को आगे बढ़ाने का काम  1952 चुनाव आयोग ने किया था यह परंपरा रहा है चुनाव आयोग प्रत्येक नागरिक को सुनिश्चित करता है कि वह भयमुक्त होकर अपने संवैधानिक हक का प्रयोग करें,


आज 9 तारीख है पिछले चुनाव में 10 मार्च को वह तिथि था जब 14वां लोकसभा सीट गठन के लिए अधिसूचना जारी की गई थी. उस समय राज्य में बीजेपी की सरकार थी, उन्होंने कहा की चुनाव आयोग की ओर से राज्य के जो राष्ट्रीय दल है भारतीय जनता पार्टी भारतीय कांग्रेस बहुजन समाज पार्टी माकपा, भाकपा,और जो क्षेत्रीय पार्टी है उन्हें भी बुलाया गया था और चुनाव के संबंध में उनसे राय ली गई थी लेकीन आज वह परंपरा बदल गई हैं. .


चुनाव आयोग की टीम झारखंड नही आना कई संदेह उत्पन्न करता है,जो चुनावी सभा होंगे यात्रा होगी उसमें पारदर्शी तरीके से समय का अलॉटमेंट होगा लेकिन अब तक इसको लेकर कोई औपचारिक सूचना नहीं मिली है,क्या यहां केवल एक ही पॉलीटिकल पार्टी के इंटरेस्ट है. 2019 का चुनाव लोकसभा और विधानसभा का चुनाव में हमारे स्टार प्रचारक को रोक दिया जाता ,

आज झामुमो ने प्रेस वार्ता कर मुख्य चुनाव आयोग से गुहार लगाई की सोमवार से शुक्रवार तक चुनाव आयोग रांची आये और हमारी भवनाओं से अवगत हों...

उन्होंने कहा की लोकतंत्र को आगे बढ़ाने का काम  1952 चुनाव आयोग ने किया था यह परंपरा रहा है चुनाव आयोग प्रत्येक नागरिक को सुनिश्चित करता है कि वह भयमुक्त होकर अपने संवैधानिक हक का प्रयोग करें, आज 9 तारीख है पिछले चुनाव में 10 मार्च को वह तिथि था जब 14वां लोकसभा सीट गठन के लिए अधिसूचना जारी की गई थी. उस समय राज्य में बीजेपी की सरकार थी,

उन्होंने कहा की चुनाव आयोग की ओर से राज्य के जो राष्ट्रीय दल है भारतीय जनता पार्टी भारतीय कांग्रेस बहुजन समाज पार्टी माकपा, भाकपा,और जो क्षेत्रीय पार्टी है उन्हें भी बुलाया गया था और चुनाव के संबंध में उनसे राय ली गई थी लेकीन आज वह परंपरा बदल गई हैं. .


चुनाव आयोग की टीम झारखंड नही आना कई संदेह उत्पन्न करता है
जो चुनावी सभा होंगे यात्रा होगी उसमें पारदर्शी तरीके से समय का अलॉटमेंट होगा लेकिन अब तक इसको लेकर कोई औपचारिक सूचना नहीं मिली है,क्या यहां केवल एक ही पॉलीटिकल पार्टी के इंटरेस्ट है.

2019 का चुनाव लोकसभा और विधानसभा का चुनाव में हमारे स्टार प्रचारक को रोक दिया जाता था प्रशासन की ओर से भाजपा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई सभा को संबोधित करने के लिए कई जगह जाते थे और उनके रेडियस तक *नो फ्लाइंग जोन* हो जाते थे इस तरीके का विवाद हुआ

उन्होंने कहा की क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आदिवासी नागरिक नहीं है. क्या झारखंड में भी चुनाव होना उनके लिए जरूरी नहीं है. मैं आशा करूंगा कि चुनाव आयोग सोमवार से  शुक्रवार तक अपने सुविधा अनुसार झारखंड आए या हमे बुलाए ताकि हमारी परेशानियों से वो अवगत हो सके...

 प्रशासन की ओर से भाजपा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई सभा को संबोधित करने के लिए कई जगह जाते थे और उनके रेडियस तक *नो फ्लाइंग जोन* हो जाते थे इस तरीके का विवाद हुआ, उन्होंने कहा की क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आदिवासी नागरिक नहीं है. क्या झारखंड में भी चुनाव होना उनके लिए जरूरी नहीं है. मैं आशा करूंगा कि चुनाव आयोग सोमवार से  शुक्रवार तक अपने सुविधा अनुसार झारखंड आए या हमे बुलाए ताकि हमारी परेशानियों से वो अवगत हो सके...

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp