Join Us On WhatsApp
BISTRO57

कैबिनेट में 22एजेंडा पर लगी मुहर

Kaibinet me 22 aejenda pr lgi muhar

राज्य कैबिनेट का बड़ा निर्णय



 राज सरकार के अंतर्गत राज्य सरकार में नियुक्ति के लिए विभिन्न अयोगी के द्वारा संचालित परीक्षा को आवश्यक चरणों में आयोजित करने और उक्त चरणों में परीक्षा को ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से कराए जाने के संबंध में राज्य सरकार ने बड़ा निर्णय ले लिया



 राज्य सरकार ने बिहार उच्च न्यायिक सेवा में 140 पदों को मंजूरी दी है 


 राज सरकार ने कर निर्णय लिया है कि राज्य के सभी नगर पंचायत ग्राम पंचायत में खेल क्लब के गठन को लेकर अब निर्णय लिया



 बिहार व्यवहार न्यायालय में अधिकारी कर्मचारियों के लिए स्थानांतरण अन्य सेवा शर्त के लिए नियमावली 2024 को मंजूरी दे दी गई है.



 राज सरकार ने खेल विभाग में विभिन्न कोटि के लिए 98 पदों का स्वीकृति दिया है




 राज के चार महत्वपूर्ण शहर मुजफ्फरपुर गया दरभंगा भागलपुर में भी मेट्रो का परिचालन होगा इसको लेकर के कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है..



 राज्य सरकार आवास बोर्ड की जमीन पर गरीबों के लिए घर बनाएगी 




bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp