Join Us On WhatsApp

'दोगुनास्त्र' के साथ एक बार फिर आने वाले हैं अमिताभ बच्चन .

Kaun Banega Crorepati 16

बिग -बी  का गेम यानी "कौम बनेगा करोड़पति " का सीजन 16  एक बार से दर्शकों के बीच आने की तैयारी में है. इस बार के सीजन में काफी कुछ अलग होने वाल है. 'KBC-16" 12 अगस्त को प्रीमियर होगा जिसकी तैयारी जोरो से की जा रही है. इस बार के सीजन की टैगलाइन भी काफी अलग होने वाला है.सूत्रों  अनुसार इस बार का टैगलाइन है "जिंदगी है,हर मोड़ पर सवाल पूछेगी, जवाब तो देना होगा".यह शो लोगों को खूब पसंद आता है ऐसे में बीते कुछ दिनों  पहले ही इस शो का नया प्रोमो भी सामने आया है जो लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.


रकम होगी डबल

इस बार के प्रोमो में अमिताभ बच्चन शो में होने वाले नए ट्विस्ट के बारे में बताते हुए नजर आ रहे हैं. नए ट्विस्ट को लेकर बिग -बी ये बोलते हुए नजर आ रहे है की जो भी कंटेस्टेंट शो में जीतेगा उसके जीते हुए अमाउंट को दोगुना कर दिया जाएगा . बिग-बी ने आगे प्रोमो में यह भी बताया की इस बार के शो में वो दोगुना ट्विस्ट ला रहे है जिसका नाम दोगुनास्त्र होने वाला है. जिसके मुताबिक जो भी जीत हासिल करेगा उसके जीते हुए अमाउंट कर दिया जाएगा.वही आगे बिग - बी ऐसा कैसे होगा इसकी भी जानकारी देते हुए कहा की एक सुपर सवाल पूछा जाएगा जहां कोई भी आप्शन नहीं होगा .





Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp