Join Us On WhatsApp
BISTRO57

लातेहार में करंट से 5 कांवरियों की मौत... 5 घायल: बिजली के पोल से टकराई गाड़ी, हाईटेंशन तार की चपेट में आए सभी; 2 रिम्स रेफर...

Kawariya in Electricity Volt

लातेहार में करंट की चपेट में आने से 5 कांवरियों की मौत हो गई। कांवरिया से भरा एक पिकअप वैन देवघर से लौट रहा था। रांची-चतरा एनएच-22 पर बालूमाथ थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह साढ़े 3 बजे वैन हाईटेंशन बिजली के पोल से टकरा गई। टक्कर के बाद पोल गिर गया और हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हादसा हुआ। टमटम टोला के पास हादसा हुआ। इस दौरान पांच कांवरियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि पांच घायल कांवरियां गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में 2 बच्ची, 2 महिलाएं और वैन का ड्राइवर है।

मरने वालों में रंगीला कुमारी (12) पिता सचेन्द्र यादव, अंजली कुमारी (15) पिता राजकुमार यादव, सविता देवी (30) पति सुरेंद्र यादव, शांति देवी (62) पति स्व. बौधा यादव (सभी हेमपुर, मकईयाटांड, बालूमाथ), सवारी गाड़ी के चालक दिलीप उरांव (24) पिता विष्णुदेव उरांव (चितरपुर, बालूमाथ) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp