Daesh NewsDarshAd

KK पाठक की अनुशंसा ख़ारिज, सन्नी सिन्हा को मिला माध्यमिक शिक्षा निर्देशक का प्रभार

News Image

PATNA- बिहार सरकार के माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव आज रिटायर हो गए है. उनके रिटायरमेंट के बाद सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा नियमित पदस्थापन या अन्य वैकल्पिक व्यवस्था होने तक सन्नी सिन्हा को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम लिमिटेड पटना के प्रबंध निदेशक सन्नी सिन्हा अब माध्यमिक शिक्षा निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. इसको लेकर निदेशक प्रशासन सुधीर कुमार चौधरी ने पत्र जारी कर दिया है. 

बताते चलें कि शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव अपर मुख्य सचिव केके पाठक के विश्वसनीय पदाधिकारी थे. विगत दिनों कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव के सेवानिवृत होने को लेकर सरकार से उनके एक्सटेंशन की भी मांग की गयी थी. शिक्षा विभाग में विगत 1 साल से लगातार हो रहे परिवर्तन एवं पत्र निर्गत के मामले में कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव काफी चर्चा में रहे. कई बार उनके द्वारा पत्र निर्गत करने के कुछ ही मिनट बाद स्वयं उसी पत्र को फर्जी बताकर रद्द भी किया जाता था. केके पाठक की अनुशंसा पर भी सरकार ने एक्सटेंशन नहीं दिया. बता दें कि कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव, केके पाठक के काफी भरीसेमंद अधिकारी हैं, लेकिन उनको एक्टेंशन नहीं मिलना केके पाठक के लिए एक झटका माना जा रहा है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image