Daesh NewsDarshAd

लालू यादव आरक्षण विरोधी है ,सम्राट चौधरी

News Image

दूसरे चरण के मतदान पर सम्राट चौधरी ने कहा लोकतंत्र का महापर्व है 

संविधान को जिस तरह से नरेंद्र मोदी की सरकार ने 10 साल तक बचा कर रखा है और आगे भी बचा कर रखेंगे और अधिक से अधिक लोग निकालकर वोट करें और देश को श्रेष्ठ बनने में सहयोग करें 

तेजस्वी के द्वारा प्रधानमंत्री से 10 सवाल पूछे जाने पर कहा स्वाभाविक है कोई काम है नहीं ट्विटर पर ही काम है 

जनता में काम इन्होंने किया ही नहीं लालू प्रसाद यादव जी बार-बार कहते हैं संविधान खतरे में है यह जानना चाहिए की 10 साल तक मोदी सरकार है संविधान कहां खतरे में है 

आरक्षण बढ़ाने का काम किया गया 

आरक्षण लोगों को देने का काम किया गया और आरक्षण विरोधी कोई है वह लालू प्रसाद यादव का परिवार हैsa

Darsh-ad

Scan and join

Description of image