Join Us On WhatsApp
BISTRO57

लालू यादव की बेटी रोहणी की राज्य सरकार से बड़ी मांग

Lalu yadv ki beti rohini ki rajy srkar se bdi mang



 लालू प्रसाद की बेटी छपरा से लोकसभा की प्रत्याशी रही रोहिणी आचार्य ने बिहार में बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने से की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को सरकार उचित मुआवजा दे 

 लालू प्रसाद यादव की बेटी और छपरा से लोकसभा चुनाव की प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है

 बाढ़ की स्थिति पर उन्होंने कहा कि यह सरकार बेशर्मों की सरकार है  कुंभकरण की नींद सरकार सोई हुई है . बिहार में कुछ नहीं हो पा रहा है अपराध की हालत वही है और यह सरकार बेशर्म की तरह सब कुछ देख रही है. 

 छपरा में बाढ़ पीढ़ी से मिलने से रवाना होने से पहले उन्होंने कहा कि मैं छपरा जा रही हूं हमारे कार्यकर्ता लगातार वहां लगे हुए हैं जो काम सरकार को करना चाहिए वह हमारे कार्यकर्ता कर रहे हैं और हम वहां हालात का ज्यादा लेंगे और लोगों से मिलेंगे भी

 उपेश कुशवाहा के द्वारा लालू प्रसाद यादव पर ट्वीट कर हमले किए जाने पर कहा कि कौन उपेंद्र कुशवाहा है कौन. 


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp