लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र बड़ी खबर सामने आ रही है जहां चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को Z+ कैटिगरी की सुरक्षा दी गई है.सूत्रों के अनुसार खुफिया एजेंसी आईबी की तरफ से कुछ इनपुट दिया गे अहै जिसके बाद राजीव कुमार की सुरक्षाको ध्यान में रखते हुए गृह मंत्रालय ने उन्हें Z+ कैटिगरी की सुरक्षा देने का फैसला लिया है.बता द एकी चुनाव आयोग के आदेश पर होम मिनिस्ट्री की तरफ से CRPF की 55 कंपनियों के साथ BSF की कुल 45 कंपनियों को तैनात किया गया है.
वही चुनाव अधिकारियों ने जो आदेश दिया है उसके अनुसार 15 अप्रैल तक या फिर 15 अप्रैल से पहले अर्धसैनिक के कुल 100 अतिरिक्त टुकड़ियों की तैनैती कर दी जाएगी .बता दे की बुधवार को चुनाव आयोग ने सभी राज्यों को और जितने भी केंद्र शासित प्रदेश की मीटिंग भी बुलाई थी जहां इस बैठाक में कानून-व्यवस्था के हालात का जायजा लिया गया था.