Join Us On WhatsApp
BISTRO57

मंगल पांडेय का बयान सरकार शिक्षा विभाग के अधिकारी पर नजर बनाए हुए हैं

Mangl Pandey ka byan srkar shilsha vibhag ke adhikari par nj

बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे ने लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा मंगल पांडे ने कहा लालू जी का परिवार राष्ट्रीय जनता दल जनता के बीच में नहीं है पिछली बार राजद शून्य पर आउट हुआ था इस बार राष्ट्रीय जनता दल फिर शून्य पर आउट होगा इसलिए राजद से जुड़े हुए नेता अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं इसलिए की मीडिया में उनकी चर्चा बनी रहे मीडिया के माध्यम से जनता के बीच में चेहरा किसी तरीके से दिखाते रहे।राजद हताश होकर अनर्गल बयान बाजी पर उतरकर किसी तरह से चर्चा में बने रहना उनका उद्देश्य है।  स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर मंगल पांडे ने कहा इंडी गठबंधन के नेताओं के द्वारा चुप्पी साधने पर कहा की जानकारी सबको होती है  लेकिन जो गलत लोग होते हैं और उनकी संगति में जो गलत काम करने वाले होते हैं वह उनको दिखाई नहीं देते उनके आंख पर पट्टी पड़ जाती इतनी बड़ी घटना हुई इंडी गठबंधन के लोग कोई भी बोल नहीं रहे है ना केजरीवाल बोल रहे ना कांग्रेस बोल रहे हैं ना और कोई नेता बोल रहे हैं। एक राज्यसभा की माननीय सदस्य के साथ इस तरह का व्यवहार हुआ और बड़े सियासी नेता चुप्पी लगाए बैठे इसका मतलब बहुत साफ है कि उनके लोगों ने गलती की और और जो गलती की उनकी चुप्पी इस बात को बताती है कि वह बात सत्य है ।बिहार में शिक्षकों की परेशानी और अधिकारियों के मनमानी रवैया पर मंगल पांडे ने कहा जो भी अधिकारी है सभी अधिकारियों पर सरकार का ध्यान है शिक्षक हमारे समाज को शिक्षा देते समाज को आगे बढ़ाने में काम करते हैं और शिक्षकों के साथ हम सब लोगों का स्नेह हमेशा रहता है रहेगा और कोई भी अधिकारी अगर किसी तरीके से मुसीबत पैदा करना चाहेगा तो  हम उसे नहीं होने देंगे।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp