*बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल के बयान और बोले राजद के विधायक भाई वीरेंद्र*
अपराधिक कौन होता है अपराधी जिसे कोर्ट सजा सुनाता है अपराधी वह होता है जिसे कोर्ट रहती है कि हां यह अपराधी है तब ना आप उसको मानिएगा मामला अगर कोर्ट में है पिस्टल धारा कर हमें कोर्ट में भेज दिया जाए जब तक हमारा फैसला नहीं हो जाता है तब तक तो अपराधी नहीं कहा जाएगा कुछ लोगों को टारगेट किया जा रहा है धर्म के आधार पर जाति के आधार पर टारगेट करना चाहते हैं एसआईटी गठन होता है क्या एसआईटी का काम है अपराधी को मार देना बिन साबित हुई क्या अपराधी है तो इसके लिए बना हुआ है मानवाधिकार अरे मानवअधिकार से भी डरो यार आप कई पार्टी को घूम के आए हो यार पहले आप आरजेडी में ही थे यह सब बादशाह मत बोला करो बीजेपी वाले अपने दल के लोगों को सुधरी है अपराधियों को मदद करना बंद करें कई लोग हैं जो अपराधी को मदद करते हैं यह लोग सब लोग जानता है कि किसी अपराधी के मदद करते हैं सरकार में अपराधी मंत्री बना हुआ है दूसरा को तो छोड़ दिया न जी राज्य का मंत्री अपराधी हो और उसे राज्य में अपराधियों पर गोली चलाने के बाद करता हो
*यूपी में योगी मॉडल पर भी बोल*
एक जाति और एक धर्म के लोगों को परेशान करना जनता ने उनका जवाब दिया ना, 80 में कितना आया उनका सेट 30 सीट आया 50 सीट तो खत्म हो गया जनता उनको ना करती है उसके लिए कोर्ट बना हुआ है कोर्ट सजा देगा इनको सजा देने का अधिकार नहीं कानून बना हुआ संविधान के अनुसार
*एनडीए के घटक दल इस तरीके का बयान क्यों दे रहे हैं, दिवेश चंद ठाकुर के बयान पर बोले*
मानसिक रूप से वह लोग बीमार हो चुके हैं गलतफहमी में है जनता मालिक होती है उनको पता नहीं है जो mp या mla जीता है वह उसे क्षेत्र का जनप्रतिनिधि होता है जब वोट दिया और जो वोट नहीं दिया सबका प्रतिनिधि होता है अगर हम MLA है और मेरे क्षेत्र का कोई भी आता है अगर वह वोट नहीं भी दिया है तो हमारा काम है कि हम सम्मान करेंगे उनका काम करेंगे हम यह नहीं क्या आपने वोट नहीं दिया है हम काम नहीं करेंगे यह मानसिक रूप से बीमार होते हैं वह इस तरीके का बात करते हैं
*केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह दिवेश चांद ठाकुर को समर्थन दिए हैं*
इस बयान पर भाई वीरेंद्र ने कहा जनता आगे आने वाले समय में उन लोगों को भी मरम्मत करेगी
*एमएलसी नीरज कुमार बोले बिहार का धरोहर नीतीश कुमार बचा रहे हैं और बिहार के धरोहर बीच के लालू परिवार अपने परिवारों को बढ़ाने में लगे*
इस पर भाई वीरेंद्र ने कहा देश को भेज दिया हुस्न वालों ने उजाला उजाला बाल और उजाला उजाला दाढ़ी बलों ने देश को तो बेच दिया मोदी ने नीरज जी से मैं पूछूंगा नीरज जी कि मोदी जी से पूछिए कि देश के धरोहर किसने बेचा गांधी जी के नेतृत्व में बचाया गया मोदी ने सबको बेच दिया रेल बेच दिया रेल बेच दिया हवाई अड्डा बेच दिया सब बेच दिया प्राइवेट स्टेशन बन रहा है अंबानी अडानी के देखरेख बताइए यह कौन है जवाब देता है धरोहर को कितने बचाए तो क्या लालू यादव बन सकते हो लालू यादव जैसे आदमी धरती पर एक ही बार पैदा लेता है जो गरीबों का मसीहा बनता हो जो गरीबों के लिए काम किया हो आज खटिया पर कुर्सी पर बैठने का जो काम किया है लालू यादव ने किया है इसके अलावा कोई नहीं किया है