Join Us On WhatsApp
BISTRO57

मंत्री लेसी सिंह का बयान

Mntri lesi Singh ka byan

तेजस्वी यादव के कहने की 14 में जो आए हैं वह 24 में जाएंगे इस पर लेसी सिंह ने कहा कि वह भविष्यवक्ता है क्या जनता मालिक है लोकतंत्र में जनता जो चाहेगी वही होगा इंडिया के पक्ष में जनता मन् बना चुकी है वर्तमान एनडीए के पक्ष में जनता मतदान कर रही अब लास्ट चरण है जनता का मूड और समर्थन स्पष्ट है इसलिए जो भविष्यवक्ता वह अपना भविष्यवाणी करते रहे 4 तारीख को सभी जो भविष्यवक्ता है वह सामने आ जाए कितनी सच्चाई जनता की सच्चाई है जनता के समर्थन की सच्चाई है कि भविष्यवक्ता की सच्चाई कितनी हैं । अमित शाह ने कहा है की 40 सीट भी राहुल गांधी को नहीं आएगी इस पर लेसी सिंह ने कहा वह सही कह रहे हैं उनका देश की जनता उनके परिवार कांग्रेस को कई चार पांच दशक तक देश में शासन चलाने की लोगों ने समर्थन दिया इधर भी  10 साल रहे और लोगों का परिवारवाद और भ्रष्टाचार से अलग हो ही नहीं सकते देश की जनता समझ चुकी है इसलिए 40 तो बहुत हो गया उससे भी बहुत कम आएगा।


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp