Join Us On WhatsApp

मंत्री विजेंद्र यादव का बयान

Mntri vijendra yadv ka byan




 बिहार सरकार के द्वारा जातिगत गणना के बाद केंद्र सरकार को बढ़ाए गए आरक्षण की सीमा को नवमी अनुसूची में डाले जाने मामले पर वरिष्ठ मंत्री विजेंद्र यादव ने बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा है कि आरक्षण को नवमी अनुसूची में डाले जाने पर केंद्र सरकार से बातचीत चल रही है



 राहुल गांधी के द्वारा संसद में यह बोले जाने पर कि देश में डर का माहौल है विजेंद्र यादव ने कहा कि आपको डर लग रहा है



 बिहार में सूखे की स्थिति पर उन्होंने कहा कि 16 घंटे बिजली दिया जा रहा है इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है



 भाई वीरेंद्र के द्वारा यह सवाल उठाए जाने पर के स्मार्ट मीटर में घोटाला है उन्होंने कहा कि मोबाइल पहले आया था उसमें भी यही बात कही जाती है राजद के लोगों को कुछ समझ में नहीं आता है  




Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp