मुजफ्फरपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक चाचा भतीजा ने अपने भोलेनाथ (लालू यादव) से मिलने के लिए भैंस पर सवार होकर पटना के लिए निकले. उन्होंने कहा कि पूरे रास्ते नमक नहीं खाएंगे और दूध दही खाकर अपने भोलेनाथ से मिलेंगे. मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड के एक चाचा भतीजा भैस पर सवार हो कर लालू प्रसाद यादव से मिलने मुजफ्फरपुर से पटना जा रहा है.
मुजफ्फरपुर से पटना जा रहे हैं चाचा-भतीजा
बता दें कि मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड के विसुनपुर बघनगरी के रहने वाले जितेंद्र राय अपने बुलेट नामक भैस पर सवार होकर अपने चाचा गोनोर राय के साथ पटना लालू यादव से मिलने के लिए जा रहे है. उन्होंने इस यात्रा का नाम मिलन यात्रा रखा है.
लालू यादव से मिलकर उन्हें ही मिलने का कारण बताएंगे
भतीजा जितेंद्र राय ने बताया कि वह अपने भगवान यानि कि लालू यादव से मिलकर उन्हें ही मिलने का कारण बताएंगे, जब तक लालू यादव उनसे नहीं मिलेंगे. तब वह वहीं पर अपना डेरा जमा कर बैंठे रहेंगे.
लालू प्रसाद यादव मिलने के बाद ही करेंगे भोजन
इस यात्रा में सबसे बड़ी बात यह है कि जितेंद्र राय पूरे यात्रा के दौरान भोजन नहीं करेंगे. केवल दूध-दही के सहारे ही इस यात्रा को पूरा करेंगे और जब लालू यादव से मुलाकात हो जाएगी तब वे भोजन ग्रहण करेंगे.