Join Us On WhatsApp
BISTRO57

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास खाली करने पर चोरी का आरोप पर मंत्री के क्लीन चिट पर राजद प्रवक्ता का बयान

Neta prtipksh tejsvwi yadv ke avas khali krne pr chori ka ar

भवन निर्माण मंत्री जयंत राज 5 देश रत्न मार्ग को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर चोरी का आरोप को लेकर सिरे से खारिज करते हुए नजर आए हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारी देख रहे हैं अभी इस पर रजत के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव का बड़ा बयान उन्होंने भवन निर्माण के द्वारा क्लीन चिट मिल गया है वहां कुछ नहीं हुआ था उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भी खालिस्तमा गैंग के स्टॉप वहां पहुंच करके कुकुरमुत्ता टाइप के कुछ लोग टोटा टोटी कर रहे थे टोटा उखड़ गया टोटी उखड़ गया। लेकिन हमने उसे दिन भी कहा था याद रखना हम छोड़ेंगे नहीं ले जाएंगे न्यायालय तक मामले को। उन तमाम लोगों को घसीटेंगे तथ्य को जाने बैगैर परोसने की कोशिश की एडी अलगा अलगा कर काम कर रहे थे आप क्या समझते हैं आप टोटा टोटी कीजियेगा आपको न्यायालय में ले जाकर के सोंटा सोंटी नहीं किया जाएगा। यह भ्रम से निकाल देनी चाहिए उन तमाम लोगों को लीगल नोटिस करेंगे और न्यायालय तक ले जाएंगे जिन लोगों ने फर्जी बारे कर करके परसेप्शन कायम करके इमेज को बिगड़ने की कोशिश की। लोग जानते हैं कि यह लोग कैसे लोग हैं जो मरहूम हो गए थे वही लोग इस तरह का काम करने का काम किया था लेकिन हम जानते हैं हम लोगों ने इसका दस्तावेज कायम करके रखा है। माकूल जवाब उचित प्लेटफार्म पर दिया जाएगा। याद रखिएगा।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp