Daesh NewsDarshAd

एक -दो नहीं बल्कि पूरे सात शादियां, वो भी नाम और धर्म छुपाकर, खुलासा होते ही मचा हड़कंप..

News Image

Desk- एक नहीं दो नहीं तीन नहीं चार नहीं बल्कि पूरे सात शादियां, वह भी अपना नाम और धर्म छुपा कर.. यह मामला है बिहार के पूर्णिया का, जहां एक युवक ने अपना नाम और धर्म छुपा कर एक के बाद एक सात शादियां की.. हकीकत सामने आने के बाद उनकी सातवीं पत्नी ने थाने में शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद जियारूल बरसोनी के तमोट का रहने वाला है, पर वह हाथ में कलावा, गले में भगवा गमछा, माथे पर टीका लगाकर शंकर यादव के नाम से लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसाता था और शादी के बाद अपनी पत्नी को धर्म बदलने के लिए दबाव डालता था.

 मोहम्मद जियारुल ने शंकर यादव बनकर एक विधवा हिन्दू महिला को अपने प्रेम जाल में फंसाकर शादी कर ली और फिर उसका धर्म परिवर्तन कराने के लिए दबाव डालने लगा इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो पाया है.इस  सम्बन्ध में सदर थाना गुलाबबाग के पुराना सिनेमा हॉल के पास रहने वाली सातवीं पत्नी ने    बताया कि उसकी शादी 10 साल पहले हुई थी, मगर कोरोना काल में पति की मौत हो गई थी।बाद में घर काम करने के लिए शंकर यादव नाम का राजमिस्त्री आया था। उस राजमिस्त्री ने उसे प्रेमजाल में फंसा लिया और शादी करने का प्रस्ताव दिया। पीड़िता के घरवालों ने भी 2 छोटे-छोटे बच्चों को देखते हुए शादी की इजाजत दे दी। इसके बाद शिव मंदिर में 5 महीने पहले ही दोनों की शादी करा दी गई। शादी के 2 महीने बाद जब शंकर यादव अपने घर बरसोनी के तमोट ले गया तो घर में सभी लोगों को मुस्लिम कपड़े में देखकर वह चौंक गई। इसके बाद उसे पता चला जिस शंकर यादव से उसने शादी की है, दरअसल वह मोहम्मद जियारूल है। महिला ने बताया कि युवक के घर वाले चुपचाप उसे साथ रहने के लिए दबाब डालने लगे. फिर उसका पति धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव डालने लगा और मना करने पर मारपीट भी करने लगा. जिसकी वजह से वह ससुराल से भाग कर अपने पुराने ससुराल आ गई. इसके बाद मो. जियारूल वहां भी आ गया और जबरदस्ती ले जाने की कोशिश करने लगा. उसके मना करने पर मारपीट करने लगा. इसकी भनक लगते ही आस -पास के लोग वहां पहुंच गए और फिर नाम और धर्म बदलकर शादी की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने जियारुल की पिटाई कर दी और फिर पुलिस को बुलाकर उसके हवाले कर दिया.

 पुलिस ने जब पूछताछ की तब पता चला कि जियारूल ने एक नहीं बल्कि नाम और पहचान बदलकर कई शादियां की है उसके पास से दो आधार कार्ड भी मिला है. पुलिस उसे गिरफ्तार कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image