Daesh NewsDarshAd

पंचायती राजमंत्री केदार गुप्ता का बयान

News Image

बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता का बड़ा बयान

तेजस्वी प्रसाद यादव के सरकार के दौरान पंचायती राज विभाग में गड़बड़ी का जल्द होगा खुलासा

पंचायती राज भवन और सोलर योजना से गांव-गांव तक सोलर लगाने के कार्य में की गई है गड़बड़ी

विभाग इसकी जांच कर रही है गड़बड़ी सामने दिख रही है जांच में

तुलसी प्रसाद यादव के शासनकाल में जिन योजनाओं पर काम हुआ था उसमें टेंडर में गड़बड़ी हुई है

टेंडर की राशि तय करने में गड़बड़ी हुई है 

जल्द ही इन विश्व पर जांच कर विभाग करेगा खुलासा

पूरे बिहार के गांव-गांव में सोलर ऊर्जा से रोशनी पहुंचने पर कार्य हो रहा है

हर वार्ड में सोलर ऊर्जा से रोशनी पहुंचने को लेकर काम हो रहा था

तेजस्वी प्रसाद यादव के शासनकाल में इस योजना से जो काम हुआ उसमें लूटपाट हुआ है

इस पूरी मामले की जांच का टेंडर को रद्द करने का काम करेगा विभाग

पंचायत सरकार भवन में भी गड़बड़ी हुई है टेंडर की राशि तय करने में

टेंडर में काम राशि में टेंडर लेना होता है जबकि चार से पांच परसेंट अधिक राशि में टेंडर लिया गया है

प्रशांत किशोर को लेकर मंत्री ने कहा कारपोरेट जगत से आए हैं कारपोरेट जगत के लोग जनता की बात क्या समझेंग

पटना में लूट की घटना को लेकर मंत्री ने कहा

 यह पहली कोई घटना नहीं है घटना हो सकता है हम उसको रोक नहीं सकते हैं

 मगर उसे रोकने के लिए कितना  तत्पर  है अपराधियों को सजा दिलाने के लिए वह देखने का विषय है 

जो दोषी है उन पर कार्रवाई होगी कड़ी कार्रवाई होगी 

सर्युग राय के जदयू में मिलन पर कहां हम लोग सभी लोग एनडीए के लोग हैं कहीं कोई दिक्कत नहीं 

बीजेपी के सहयोग कार्यक्रम में मंत्री ने लोगों की प्रयास सनी कहा जो समस्याएं थी उसको लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया है

Darsh-ad

Scan and join

Description of image