Daesh NewsDarshAd

PM मोदी के 400 पार के नारे से NDA काफी दूर, जानें ELECTION RESULT LIVE..

News Image

DESK:-लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी और एनडीए का 400 पार का नारा धराशायी होताी हुआ दिख रहा है.अभी तक के रूझानों में एनडीए को बहुतमत मिलता तो दिख रहा है,पर 300 से भी कम सीटें मिलती हुई दिख रही है.वहीं INDIA गठबंधन 200 का आंकड़ा पार करते हुे दिख रही है.बिहार में एनडीए 30 पार तो झारखंड में 10 से कम सीटों पर बढ़त बनाते हुए दिख रही है.बिहार में सीपीआईएमएल को भी सीट मिलते हुए दिख रही है.

बिहार झारखंड समेत देशभर के चुनाव परिणाम और रूझान इस प्रकार हैं..

पाटलिपुत्रा से RJD  मीसा भारती आगे,रामकृपाल पीछे

काराकाट से CPILML के राजाराम सिंह आगे,उपेन्द्र कुशवाहा और पवन सिंह पीछे

पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद आगे

बेगूसराय से बीजेपी के गिरिराज सिंह पीछे,सीपीआई के अवधेश राय आगे

जहानाबाद से आरजेडी के सुरेन्द्र यादव आगे

गया से हम पार्टी के जीतनराम मांझी आगे

अमेठी से स्मृति ईरानी 45 हजार से ज्यादा मतों से पीछे

कांग्रेस के शशि थरूर पीछे

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आगे

समस्तीपुर से शाम्भवी चौधरी आगे
हाजीपुर से चिराग पासवान आगे

औरंगाबाद से अभय कुशवाहा आगे

पीएम मोदी बनारस से आगे

वायनाड और रायबरेली सेे राहुल गांधी एक लाख वोट से आगे

सासाराम से कांग्रेस के मनोज राम आगे

दरभंगा से बीजेपी के गोपालजी ठाकुर आगे

मुंगेर से जेडीयू के ललन सिंह आगे

आरा से सीपीआईएमएल के सुदाम प्रसाद आगे,बीजेपी के आरके सिंह पीछे

कांगेंस के शशि थरुर पीछे

पं चंपारण से बीजेपी के समजय जायसवाल आगे

दिल्ली में बीजेपी के मनोज तिवारी आगे,कांग्रेस के कन्हैया पीछे

सारण से रोहिणी अचार्या पीछे,बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी आगे

पश्चिम बंगाल के आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा आगे

बीजेपी के अरूण गोविल मेरठ से पीछे

सुल्तानपुर से मेनका गांधी पीछे

बेगूसराय से बीजेपी के गिरारज सिंह हुए आगे

पूर्णीयां से  जेडीयू के संतोष कुशवाहा आगे

उजियारपुर से नित्यानंद राय आगे

गांधीनगर से अमित शाह 3 लाख से ज्यादा वोट से आगे

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी 30 से ज्यादा सीटों पर आगे

पश्चिम बंगाल में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पीछे

लखनऊ में समाजवादी पार्टी और बीजेपी के कार्यतर्ताओं के बीच हिंसक झड़प

उत्तर प्रदेश में एनडीए 40 और समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी 39 से ज्यादा सीटों पर आगे

यूपी के मिर्जापुर से मंत्री अनुप्रिया पटेल पीछे

कर्नाटक में एनडीए 18 और कांग्रेस 10 सीटों पर आगे

महाराष्ट्र में NDA 18  और INDIA 29 सीटों पर आगे

छिंदवाड़ा से कांग्रेस के नकुल नाथ पीछे

जमुई से अरूण भारती आगे

शिवहर से लवली आनंद आगे

हैदराबाद से AIMIM के ओवैसी आगे 

केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा 57 हजार से ज्यादा मतों से पीछे

तमिलनाडु में कुल 39 मे से डीएमके को 38 सीटों पर बढ़त 

धनबाद से बीजेपी के ढुलु महतों आगे

कोडरमा से केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी आगे

मोदी सरकार के यूपी के 5 मंत्री मतों की गिनती में पीछे

मैनपुरी से डिंपल यादव 1 लाख वोटों से आगे

यूपी में बड़ा उलटफेर,NDA से ज्यादा INDIA को सीट 

झारखंड में बीजेपी की गीता कोड़ा  पीछे

अयोध्या की फैजाबाद में बीजेपी प्रत्याशी पीछे

 

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image