Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पूर्णिया संसद पप्पू यादव भी निकलेंगे यात्रा पर

Purniya sansd pappu yadv bhi niklege yatra par

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव का प्रेस कॉन्फ्रेंस 

बिहार में यात्रा सत्ता के कुर्सी पाने के लिए होती है

कोई भी ऐसा नेता नहीं कह सकता है कि वह लाठी खाया हो संघर्ष किया हो किसी गरीब की मदद कि हो

ऐसे ऐसे नेता बैक दरवाजा से आ गए है जो संविधान के लिए खतरा है

उन लोगों की यात्रा गरीबों के लिए नहीं होती है किसानों के लिए नहीं होती है 

बिहार में सत्ता वाले लोग हो या विपक्ष या कोई और उनकी यात्रा बिहार के 14 करोड लोगों की भावना के खिलाफ है

29 तारीख से हमारी यात्रा बिहार में निकलेगी 

मुद्दे अनेक है चाहे एससीएसटी ऐक्ट को लेकर ओबीसी को अधिकार आरक्षण दिलाने को लेकर जो आजादी पर हमला करता हो हम उसके खिलाफ है चाहे वह कोई भी धर्म से हो सत्ता के लोग किसी का हक और अधिकार छीन लेंगे हम उसके खिलाफ है 29 को अररिया 30 को किशनगंज 31 को कटिहार कोसी सीमांचल होते हुए पटना के गांधी मैदान आएंगे वक्फ बोर्ड के सारे कमिटी मेंबर से हमने बात की है कब्रिस्तान की रजिस्ट्रेशन के खिलाफ हैसारी जमीन अडानी अंबानी को दे दिया जाए हम उसके खिलाफ हैपप्पू यादव जीते जी की किसी धर्म के अधिकार पर हमला नहीं होने देंगे सदन में वक्फ बोर्ड जैसे काले कानून को लाया जाएगा पप्पू यादव उसके खिलाफ रहेगा।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp