Daesh NewsDarshAd

पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की प्रेसवार्ता

News Image

भारत सरकार के पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद प्रेस वार्ता.............

जो लोग अटकलें लगा रहे थे की विपक्ष एकजुट नही होगा लेकीन हमलोग ने किया है। 

चुनाव होने के साथ सब कुछ साफ होता नज़र आ रहा है।  लगातर राहुल गांधी और प्रियंका जी लगातर उत्तर प्रदेश में मेहनत कर रहे है।

पटना साहिब से मेरा पुराना संबंध है यह शुरुआत के समय की पढ़ाई मेरी हुई।  एक विषेश लगाव है पटना से । 

पटना में एक बड़ा परिवर्तन हो रहा है हमने न्याय पत्र में जो गारंटी दिया है वैसे पीछले 20 वर्ष में नही हुआ । 

दिन रात राहुल जी ने देश को दिया है । नौजवान रोजगार से वंचित है पेपर लीक की वज़ह से रद्द होती है इसलिए हमारा संकल्प है ऐसा नही होगा अब । 

जो संभव है सब किया जाएगा । जीतने पद खाली हैं उसको भरा जाएगा । 

घर का चूल्हा जलता रहे उसके लिए महिलाओं को 1 लाख हर वर्ष दिया जाए । 

अग्निवीर को लेकर भी हमारी योजना है । सरकार में आते इसको समाप्त करेंगें । 

बीजेपी राशन देने की बात करते है लेकीन लोग उसके भुख्तभोगी है 

इसलिए हमने फ़ैसला किया की सबको 10 केजी राशन देंगे खुश राहुल गांधी ने ऐलान किया है । 

हमारी जिम्मेदारी अब सामने आ गई है । आप सबलोग इसे आगे बढ़ाएंगे।  

बहुत चीज हो रहा है ये कास्ट की बात है । महिला के मंगलसूत्र सहित मुद्दे सामने आए जहां मंगलसूत्र की बात होगी वहां हम जान निछावर करुंगा । ये लोग भ्रम फैला रहे है।  

गंगा जमुनी तहजीब को हम आगे बढ़ाएंगे । 

मन्दिर मस्जिद सबका सम्मान करते है।  

मैं बिहार के इतिहास पर नज़र डालता हूं बिहार के लोग दिल्ली में काम कर रहे है पुलिस बन रहे है।  आईएएस बन रहे है।  आज वो दिन आ गए है की गुजरात में लोग मजदूरी कर रहे है।  

यहां क्यों नही हुआ ऐसा की यहां के लोग कोटा जाते है।  

प्रधानमन्त्री ने कितने वादे किया लेकीन कुछ दिखता नही है ।

क्या सुरक्षा का हाल है बिहार में ।

दिल्ली में एक सामूहिक सरकार बनेगी जो मिलकर संविधान बचाएंगे । 

संबिधन पर लगातर वार हो रहा हैं । 

उस समाजिक न्याय के लिए जान लगा देंगे ।

 कांग्रेस मेनिफेस्टो को मुस्लिम लीग का मेनिफेस्टो बताने पर कहा की वो बताए की वो लोग मुस्लिम लीग का मेनिफेस्टो उन्होने कब पढ़ा था।  

इस के संविधान के जिनको विश्वास है हम उनके लिए लड़ाई लड़ रहें है । 

मन्दिर पर बुलडोजर पर उन्होने कहा की जब मैंने कह दिया की मंगलसूत्र के लिए जान दे देंगे तो मन्दिर के लिए हम क्या नही करेंगें । 

कानून के वजह से मन्दिर बना है मन्दिर मोदी जी ने नही बनया है।  सुप्रीम कोर्ट ने फ़ैसला दिया है । जिस मन्दिर को पूरे देश ने स्वीकार किया जो भगवान सबके हैं तो वो भगवान को क्यों बांट रहे है।

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image