Join Us On WhatsApp

राजद विधायक तेजप्रताप यादव ने फहराया झंडा

Rjd vidhayk tejprtap yadv ne fahraya jhnda




 पूर्व मंत्री विधायक और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने आवास पर झंडा फहराया और लोगों से अपील की की प्रेम और भाईचारा बनाए रखिए 


 नीतीश कुमार के द्वारा गांधी मैदान में लालू परिवार पर बड़ा हमला पर उन्होंने कहा कि छोड़िए आज मैं कुछ नहीं कहना चाहता हूं उनसे पूछिए कि काम अगर हम लोगों ने नहीं किया तो वीडियो निकाल लीजिए उनको बोलिए अपने काम का वीडियो निकालने के लिए



 नौकरी के बदले जमीन लेने पर लालू परिवार पर बयान पर उन्होंने कहा कि किसने लिया नीतीश ने लिया मोदी जी ने लिया है 



 अपराध की घटनाओं पर कहां की सरकार का लगाम अपराधियों पर खत्म हो चुका है



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp