Join Us On WhatsApp

सम्राट चौधरी को डर सताने लगा वास्तुदोष के कारण पिछला दरवाजा को कराया बंद

Samrat chaudhri ko dar stane lga vastudosh ke karn pichla dr



 क्या उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को भी उपमुख्यमंत्री वाले बंगले से डर लगने लगा है. उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पीछे का दरवाजे को बंद करवा दिया है.


 पटना में उपमुख्यमंत्री का बंगला पांच देश रत्न मार्ग के बारे में कहा जाता है कि इस बंगले में जो भी उपमुख्यमंत्री आया उसकी सत्ता चली गई. सबसे पहले इस बंगले में दिवंगत उसे समय के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी से उन्हें सत्ता से बाहर जाना पड़ा. उसके बाद तेजस्वी यादव बाय और उन्हें भी सत्ता से बाहर जाना पड़ा. तेजस्वी यादव के बाद भाजपा के तार किशोर  उन्हें भी सत्ता से थोड़ी दिन के बाद बाहर जाना पड़ा. उसके बाद फिर तेजस्वी यादव बाय और 17 महीने के बाद फिर उनकी सत्ता चली गई अब इस बंगले में सम्राट चौधरी विजयदशमी के दिन उनका प्रवेश हुआ लेकिन देख लीजिए कि सम्राट चौधरी को भी लगाया दर और सम्राट चौधरी ने पीछे के गेट को बंद करना शुरू कर दिया है अब पीछे के का गेट बंद हो रहा है सवाल यह है कि इस बंगले से सम्राट चौधरी को भी क्या लग गया है डर. इस बंगले के बारे में कहा जाता है कि जो आया उसकी सत्ता चली जाती है अब सवाल सीधा है कि सम्राट चौधरी भी इस बंगले में रहने तो आ गए हैं लेकिन एक दिन के बाद ही पीछे के पूरे दरवाजे को बंद कर रहे हैं वीडियो आप देखिए किस तरीके से  दीवाल को उठाया जा रहा है. 


 क्या सही में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी   को लग रहा है डर इस बंगले से पीछे के दरवाजे को बंद करने का आखिर मकसद क्या है


 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp