पटना: राजधानी पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में नीट छात्रा की मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में अब काफी तेजी से राजनीति भी शुरू हो गई है। कई राजनीतिक दल के नेताओं ने मृतिका के परिजनों से मुलाकात भी की तो अब राजधानी पटना में प्रदर्शन और बयानबाजी का भी दौर शुरू हो गया है। अब इस मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने बड़ा दावा किया है। तेज प्रताप यादव के इस दावे के बाद अब राजनीतिक महकमे में भूचाल आना निश्चित माना जा रहा है।
मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि इस मामले में हमने मृतिका के परिजनों से बात की और उन्होंने कई बेहद गंभीर आरोप लगाये हैं, यह घटना काफी दुखद है। परिजनों ने केस दबाये जाने की भी बात कही है। तेज प्रताप यादव ने कहा कि हम नाम नहीं बता पाएंगे लेकिन इस मामले में सत्ता पक्ष के कुछ नेताओं के बेटे भी शामिल हैं। हम इस मामले में राज्य सरकार से मांग करते हैं कि दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये।
यह भी पढ़ें - NEET छात्रा की मौत के बाद जागी महिला आयोग, अब डीएम से कर दी ये मांग...
उन्होंने कहा कि सिर्फ राजधानी पटना का नहीं बल्कि पूरे बिहार में इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है और इस मामले में हम सरकार से दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं। इस दौरान उन्होंने नितिन नबीन के भाजपा में राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने के सवाल पर कहा कि हम उन्हें बधाई देते हैं। वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के घुसपैठियों को निकाल बाहर भेजने के बयान पर कहा कि जब मोदी जी ने कहा है तो सही ही कहा है। घुसपैठियों को देश में क्यों रहने दिया जायेगा, जो भारत के नागरिक हैं केवल उनका ही हक है देश में रहना।
वहीं उन्होंने राहुल गांधी के बयान जिसमें उन्होंने गांधी जी के अपमान का आरोप लगाया है पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि गांधी जी के अपमान की चिंता इन्हें क्यों होती है। खुद तो बुलेट चलाते हैं, गांधी जी बुलेट नहीं पहनते थे, खुद जींस पहनते हैं जबकि गांधी जी खादी पहनते थे, और देश भर में इसका प्रचार प्रसार भी किये थे। राहुल गांधी खादी क्यों नहीं पहनते हैं। वे खुद गांधी जी को मानते ही नहीं हैं। नाम में केवल गांधी लगा लेने से कोई गांधी नहीं बन जाता है। वहीं आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के एक बयान को लेकर तेज प्रताप यादव ने कहा कि धर्म के मामले में हम कुछ नहीं बोलने वाले हैं।
यह भी पढ़ें - पटना के हॉस्टल में नोट्स नहीं बनाये जाते हैं बम, पुलिस जब पहुंची छापेमारी में तो रह गई सन्न...