Join Us On WhatsApp
BISTRO57

तेजस्वी का बयान कल के रोड शो में नीतीश दिखे असहज

Tejsvhi ka byan kl ke rod sho me nitish dikhe asahj


 

 

 

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बयान पीएम मोदी के द्वारा पटना में रोड शो किए जाने और सीएम नीतीश के हाथ में कमल का सिंबल लिए जाने के सवाल पर तेजस्वी यादव का बयान कहा 

कल हमको कई लोगों ने खबर किया फोन किया नीतीश जी के स्थिति को देखकर बहुत लोग दुखी थे जिस हिसाब से उनका बॉडी लैंग्वेज रहा लग रहा था जबरदस्ती उनके हाथ में कमल थमा दिया गया है,विधानसभा में हमने कहा था चाचा जो मुहिम लेकर निकले हैं उनका भतीजा झंडा उठाने का काम करेगा,और उन्होंने कहा था कि जो 14 में आए हैं वह 24 में जाएंगे,मुझे पूरा विश्वास है उसी के तहत हम काम कर रहे हैं।नीतीश जी भी यही चाहते हैं।मोदी जी ने आपको बताया बिहार के लिए क्या करेंगे हम तो कहीं नहीं सुने बिहार आ रहे हैं लेकिन एक शब्द बिहार के लिए नहीं बोल रहे हैं।मोदी जी काम की बात नहीं करते हैं बेकार की बात करते हैं,और इतना बड़ा झूठा प्रधानमंत्री हमने नहीं देखा

इवेंट ऑर्गेनाइजर करना उनका काम है इवेंट ऑर्गेनाइजर करते हैं हाथी लाते हैं टाटा बाय-बाय करते हैं।हेलीकॉप्टर जांच मामले पर तेजस्वी यादव का बयान रुटीन चेकअप होता है होते रहना चाहिए उसमें क्या दिक्कत है।

रामविलास पासवान को याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक हो गए और उनके आंख से आंसू छलक पड़े इस पर तेजस्वी यादव का बयान कहा 

अच्छा मूर्ति किसने फेंकवाया था उनका घर किसने खाली करवाया था,ड्रामेबाजी से काम नहीं चलता है बॉस यह बिहार के लोग हैं सब समझते हैंकौन कितना ड्रामेबाज और झूठा है,10 साल का हिसाब दो ना आज रोना पड़ रहा है चुनाव में आकर जब हम लोग थे बिहार के चुनाव में तो कहां गायब थे यह ।किसने मूर्ति तोरवाई किसने सामान फेंकवाया ,किसने उनका सिंबल छीना ,किसने घर में लड़ाई लगवाया।रामविलास जी ने जिस पार्टी की स्थापना की आज उसका वजूद है क्या उस वजूद को कौन खत्म किया नरेंद्र मोदी ने

प्रधानमंत्री के द्वारा संबोधन के दौरान कहा था कि पाकिस्तान चूड़ी नहीं पहना हुआ है तो चूड़ी हम पहना देंगे इस पर तेजस्वी यादव का बयान,चीन को भी पहना दे चीन को क्यों नहीं पहनाते है डर लगता है।


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp