Join Us On WhatsApp

गाय का एक बछड़ा दो दावेदार, मामला सुलझाने में खुद उलझ गई बिहार पुलिस ...

Two claimants of one calf of a cow, Katihar police itself go

Katihar -गाय के बछड़े के विवाद में कटिहार पुलिस उलझी हुई दिख रही है.एक गाय के बछड़े पर दो दावेदार सामने आये हैं और बात अब बछड़े के डीएनए टेस्ट तक जा पहुंची है.

पूरा मामला कटिहार नगर थाना क्षेत्र के लालकोठी मोनिधार मोहल्ले से जुड़ा हुआ है, जहां छोटी कुमारी नामक महिला का दावा है उनकी गाय करीब एक साल से अधिक समय पहले करंट लगने से मर गयी थी और उसका यह बछड़ा उसी गाय का है जो खेत में भटक रहा था अब उनके घर में खुद ब खुद आ गई है, जबकि दूसरे तरफ अमित कुमार इस बछड़े पर दावा कर रहे हैं अमित कुमार के दावे का समर्थन वार्ड नंबर 21 के पार्षद प्रतिनिधी मनोज राय भी कर रहे हैं. मनोज की माने तो कि यह गाय का बछड़ा उनके ही वार्ड के अमित कुमार का है और छोटी कुमारी जबरन इस बछड़े को अपने घर में लाकर बांधकर रखी है।

  दोनों पक्ष के तरफ से इस मामले को लेकर अलग-अलग आवेदन तक थाना में दिया जा चुका हैं और अब इसलिए पुलिस इस बछड़े वाले विवाद को लेकर पूरी तरह उलझी हुई दिख रही है, एक तरफ छोटी कुमारी की दलील दूसरे तरफ अमित कुमार के तरफ से पार्षद प्रतिनिधी के दलील अपने आप में मामले को और उलझा रहा है फिलहाल दोनों पक्षों के इस विवाद को लेकर पुलिस जल्द इसके निदान का भरोसा देते हुए गाय के बछड़े को उसके मां यानी गाय तक पहुंचाने के साथ-साथ इस बछड़े का मालिकाना हक सच में किसका है इसकी भी जांच करने की बात कह रहे हैं.


 कटिहार से रहमान की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp