Join Us On WhatsApp

रेलवे ट्रैक पर बैठ ईयरफोन लगाकर भोजपुरी गाना सुन रहे थे दो युवक, तभी ट्रेन आ गई..

Two youths were sitting on the railway track and listening t

DESK- सतर्कता गई दुर्घटना हुई.. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें  ईयरफोन की वजह से दो युवको की जान चली गई. मौत के बाद परिवार और गांव में मातम पसरा हुआ है.यह मामला बिहार के कटिहार जिले से है. 


 मिली जानकारी के अनुसार काढ़ागोला रेलवे स्टेशन के पश्चिमी ढाला के पास रेलवे ट्रैक पर बैठे थे और ईयरफोन के जरिए गाना सुन रहे थे. इसी दौरान रेलवे ट्रैक पर ट्रेन आ गई पर कान में ईयर फोन होने की वजह से इन्हें ट्रेन के इंजन की सीटी सुनाई नहीं पड़ी और फिर यें दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मौत की सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और सबों को ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया.


 मृतकों की पहचान पश्चिमी बारीनगर पंचायत के नीचा टोला निवासी मो. सरफाज और मो. शाहिद के रूप में हुई है। 


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp