darsh news

पटना सिटी में एक घर पर हमला: पहले से हत्या में आरोपी के हाथो परिवार हुआ निशाना, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

patnacity me ek ghar par hua hamla

पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बिस्कोमान कॉलोनी स्थित प्यारेलाल की बाग के पास बुधवार की रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक घर पर कुछ लोगों ने अचानक हमला कर दिया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि अर्जुन बिल्ला नामक व्यक्ति अपने साथियों के साथ देर रात घर के बाहर पहुंचा और दरवाजे पर जमकर गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपियों ने घर के सदस्यों के साथ मारपीट की, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

पीड़ित परिवार का कहना है कि घटना के दौरान उन्होंने तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी, लेकिन उस समय कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। परिवार का आरोप है कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण आरोपियों के हौसले और बढ़ गए। इसके बाद 22 जनवरी 2026 को पीड़ित पक्ष ने आलमगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। साथ ही पटना सिटी एसीडीपीओ खंड-1 राज किशोर सिंह को भी पूरे घटनाक्रम से अवगत कराते हुए आवेदन सौंपा गया।

यह भी पढ़ें: जंगल में लटका कंकाल ! 5 महीने बाद खुला लापता प्रेम कहानी का सच

परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि घटना में शामिल विजय यादव पूर्व में अशोक कुमार की हत्या के मामले में अभियुक्त रह चुका है। उनके साथ कई अन्य लोग भी शामिल थे, जिन्होंने मिलकर घर पर हमला किया। परिवार का दावा है कि पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और इसकी फुटेज पुलिस को सौंप दी गई है।

 यह भी पढ़ें: रेलवे दफ्तर में चल रहा था ‘डील का खेल’, 7.79 लाख की रिश्वत के साथ चार गिरफ्तार

वहीं इस मामले में एसीडीपीओ खंड-1 राज किशोर सिंह ने बताया कि दो वर्ष पूर्व दर्ज हत्या के एक मामले से संबंधित आवेदन और बुधवार की रात हुई घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि सभी साक्ष्यों की गहन जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है और पुलिस कार्रवाई पर लगातार सवाल उठा रहा है।

पटना सिटी से मुकेश कुमार की रिपोर्ट।


Scan and join

darsh news whats app qr