darsh news

रंग ला रही है पुलिस की कारवाई, 25,000 का ईनामी कुख्लयात अपराधी ललित कुमार मेहता अब पुलिस के हत्थे चढ़ा

police arrested lalit kimar mehta

सुपौल: बिहार एसटीएफ की विशेष टीम और सुपौल जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सुपौल जिले का 25,000 रुपये का ईनामी और टॉप 10 वांछित अपराधी ललित कुमार मेहता को कानपुर (उत्तर प्रदेश) के रनिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। ललित कुमार मेहता का पता पं. अजय मेहता, सा. वरहकुरवा, थाना त्रिवेणीगंज, जिला सुपौल से लगाया गया।

जानकारी के अनुसार, बिहार एसटीएफ को तकनीकी सूचना मिली थी कि ललित कुमार मेहता मधेपुरा जिले में लूट की योजना बना रहा है। सूचना मिलते ही एसटीएफ और सुपौल पुलिस की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि ललित कुमार मेहता पर सुपौल, मधेपुरा और पूर्णिया जिले के विभिन्न थानों में हत्या के प्रयास, अपहरण, लूट और आर्म्स एक्ट सहित कुल 9 मामले दर्ज हैं। विशेष रूप से, 08.09.2024 को सुपौल जिले के जदिया थाना क्षेत्र में हुई एक लूट की घटना में उसने एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल किया था।

यह भी पढ़ें: पटना सिटी में एक घर पर हमला: पहले से हत्या में आरोपी के हाथो परिवार हुआ निशाना, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

एसटीएफ और पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है और लोगों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है। पुलिस ने बताया कि ऐसे वांछित अपराधियों के खिलाफ लगातार छापेमारी और तकनीकी निगरानी जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें: जंगल में लटका कंकाल ! 5 महीने बाद खुला लापता प्रेम कहानी का सच

इस गिरफ्तारी से सुपौल और आसपास के जिलों में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं बची है। पुलिस का कहना है कि जनता सहयोग करती रहे तो ऐसे अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई संभव है। सुपौल पुलिस और एसटीएफ की टीम ने बताया कि ललित कुमार मेहता से कई अहम सबूत भी बरामद किए गए हैं, जो आने वाले समय में अन्य मामलों की जांच में मदद करेंगे।



Scan and join

darsh news whats app qr