Join Us On WhatsApp

सारण में CSP से 2.75 लाख की लूट..

2.75 lakh looted from CSP in Saran

Chapra -पुलिस की लाख चौकसी के बावजूद सारण जिले में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार लूट की घटनाएं बढ़ रही हैं इसी क्रम में शुक्रवार को गरख़ा थाना क्षेत्र के बसंत स्थित पकवा इनार के समीप हुई है, जहां करीब 08 अपराधियों ने मिर्जापुर पीएनबी बैंक के सीएसपी संचालक से 2.75 लाख लूट लिया है।स्थानीय लोगों के अनुसार यह सभी अपराधी बाइक पर सवार होकर आए,और सीएसपी में घुस कर कर्मचारी को हथियार के बल पर डरा कर कैश लेकर पटना के तरफ भाग निकले। उसके बाद स्थानीय लोगों और सीएसपी कर्मचारी के द्वारा बाहर निकाल कर हल्ला किया। तब तक लुटेरे भाग खड़े हुए थे। वही उसके बाद सीएसपी संचालक द्वारा इस बात की जानकारी स्थानीय थाना को दी गई घटना की जानकारी मिलने पर गड़खा थाना की पुलिस घटनाएं स्थल पर पहुंची,और जांच शुरू कर दी।

 सीएसपी संचालक के अनुसार करीब आठ अपराधी मुंह ढक कर आए हुए थे और उन्हें इस घटना को अंजाम दिया है और  2.75 लाख रुपया लूट लिया है। 


छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp