औरंगाबाद: बड़ी खबर राजधानी पटना और और औरंगाबाद से है जहां दो अलग अलग घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी है। गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई जबकि एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई और एक युवती गंभीर रूप से जख्मी है। घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया तो दूसरी तरफ पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं हत्या जैसी घटनाओं से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई।
पहली घटना राजधानी पटना की है जहां एक छात्र का शव संदिग्ध स्थिति में बरामद हुआ है। मृतक छात्र की पहचान मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के शिव कॉलोनी रानीपुर निवासी 15 वर्षीय छात्र अमर कुमार का शव नालंदा मेडिकल से बरामद किया गया। घटना को लेकर मृतक छात्र के परिजनों ने कहा कि गुरुवार को छात्र के दो दोस्त बाइक से आये थे और उसे बुला कर अपने साथ ले गए थे। उन लोगों ने ही इसकी हत्या कर दी है। शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई वहीं कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है। मामले में पटना सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने कहा कि हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा।
यह भी पढ़ें - कटिहार में ग्रामीण और पुलिस में झड़प, इस मामले में पहुंचे पुलिस पर लोगों ने किया हमला काफी देर तक...
वहीं दूसरी घटना में औरंगाबाद में बदमाशों ने एक भाई-बहन को गोली मार दी। गोली लगने से जहां एक युवक की मौत हो गई वहीं युवती गंभीर रूप से जख्मी है। बताया जा रहा है कि दोनों को बदमाशों ने सीने में गोली मारी है साथ ही उनकी बाइक, मोटरसाइकिल और अन्य चीजें ले कर भाग गए। मृतक की पहचान औरंगाबाद के ओबरा थाना क्षेत्र के बिहारी बीघा निवासी विकास कुमार के रूप में की गई जबकि जख्मी युवती मृतक की बड़ी बहन वंदना कुमारी है। घायल छात्रा ने बताया कि वह अपने भाई के साथ बाइक से परीक्षा देने गया जी आई थी, और लौटने के दौरान अचानक कुछ लोगों ने उसे रोक लिया और बाइक के साथ ही गहने और रूपये की मांग की।
घायल युवती ने बताया कि जब उसने कहा कि हमलोग गरीब हैं और हमारे पास कुछ भी नहीं है तो बदमाशों ने हम दोनों भाई बहन को गोली मार दी। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि घटना के बाद युवती ने खुद ही कॉल करके मामले की जानकारी दी और कहा कि भाई की बदमाशों ने हत्या कर दी जबकि मैं घायल हूं। जब हमलोग मौके पर पहुंचे तो वहां दोनों सड़क पर गिरे पड़े थे। वहां पहुँचने पर पता चला कि बदमाश उनके पास से मोटरसाइकिल, गहने और रूपये मोबाइल लेकर भाग गए हैं।
घटना घायल युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने उसे गया जी रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। जम्होर थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को एसपी अंबरीश राहुल घटनास्थल पहुंचे। और मामले की छानबीन की। कहा कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें - लालू यादव की जमीन पर बिहार में खोले जाएंगे स्कूल, गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने दिया बयान तो भाजपा - जदयू...