मुजफ्फरपुर: बिहार में इन दिनों अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। प्रतिदिन राज्य में हत्या और लूट जैसी वारदातें हो रही है और पुलिस बस कार्रवाई का भरोसा दिलाते रह जा रही है। मुजफ्फरपुर में बीती रात बदमाशों ने एक तरफ SBI का एटीएम काट कर 25 लाख रूपये की चोरी कर ली तो अगले ही दिन शनिवार को दिनदहाड़े हथियार के बल पर एक फाइनेंस कर्मी से 17 लाख रूपये लूट लिए।
यह भी पढ़ें - उद्घाटन के तीन महीने के अंदर पूर्णिया एयरपोर्ट ने बनाया रिकॉर्ड, दरभंगा को छोड़ा पीछे...
घटना मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र के कपरपुरा न्यू बायपास ओवरब्रिज के समीप की है जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक माइक्रोफाइनेंस कर्मी से हथियार के बल पर 17 लाख रूपये लूट लिए। घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। घटना के संबंध में पीड़ित विक्रम कुमार ने बताया कि वह अहियापुर के जमालाबाद से रूपये लेकर मुबारकपुर और कांटी स्थित अपने कार्यालयों में पहुँचाने जा रहा था। इसी दौरान कपड़पुरा के समीप बाइक सवार हथियारबंद दो बदमाशों ने उन्हें रोका और रूपये से भरे बैग छिनने की कोशिश की। उसने जब देने से मना किया तो एक बदमाश ने कहा कि मार दो फिर मैंने डर से बैग उनके हवाले कर दिया।
दोनों बदमाश रूपये लेने के बाद मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीपीओ पश्चिमी 1 सुचित्रा कुमारी दल बल के साथ मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। इसके साथ ही पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फूटेज को भी खंगालने में जुट गई है।
यह भी पढ़ें - मुजफ्फरपुर में SBI ATM काट चोरों ने उड़ाये 25 लाख, CCTV फूटेज के आधार पर जांच में जुटी पुलिस...