पटना: बड़ी खबर पटना जिले के सालिमपुर थाना क्षेत्र से है जहां एक युवक को सरेआम जला कर मारने की कोशिश करने की घटना सामने आई है। घटना के बाद जख्मी को गंभीर हालत में अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ से डॉक्टर ने उसे PMCH रेफर कर दिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। जख्मी की पहचान सालिमपुर थाना क्षेत्र के रुपस मरुआही गांव निवासी चीकू कुमार के रूप में की गई।
यह भी पढ़ें - शिक्षक को विद्यालय आवंटन के लिए मांगी थी घूस, 18 वर्ष बाद BEO को निगरानी कोर्ट ने...
घटना के संबंध में जख्मी ने गांव के ही दो युवकों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। उसने बताया कि गांव के ही दो युवकों ने उसके ऊपर पेट्रोल डाल कर जलाने की कोशिश की जिस वजह से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना को लेकर जख्मी युवक के पिता ने कहा कि उनके बेटे को जला कर मारने की कोशिश की गई जिस वजह से उसका पैर झुलस गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। घटना को लेकर बख्तियारपुर के एसडीपीओ आयुष श्रीवास्तव ने कहा कि प्रथमदृष्टया पुरानी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
यह भी पढ़ें - बैंक अधिकारी के घर EOU को मिला राइस मिल और पेट्रोल पंप के कागजात, पाटलिपुत्रा बैंक में खुले खाते में तो...