Daesh NewsDarshAd

BCCI की स्पेशल जनरल मीटिंग 12 जनवरी को, नए सचिव और कोषाध्यक्ष का होगा ऐलान

News Image

क्रिकेट जगत के लिए 12 जनवरी का दिन बेहद खास माना जा रहा है. दरअसल, BCCI की स्पेशल जनरल मीटिंग 12 जनवरी को ही मुंबई में होने वाली है. इस मीटिंग को लेकर कहा जा रहा है कि, नए सचिव और कोषाध्यक्ष के नाम का ऐलान हो सकता है. इधर, चर्चा यह भी है कि, देवजीत सैकिया और प्रभतेज सिंह भाटिया का क्रमशः सचिव और कोषाध्यक्ष पद पर चयन लगभग तय है. बस औपचारिकता के तहत ऐलान होना बाकी है. याद दिला दें कि, दोनों ने अपना नामांकन निर्विरोध दाखिल किया था.

जिसके बाद अब खबर है कि, 12 जनवरी को होने वाली मीटिंग में उनके नाम पर मुहर लगनी तय है. बता दें कि, जय शाह का BCCI सचिव के तौर पर कार्यकाल तब समाप्त हुआ जब 1 दिसंबर को उन्होंने नए ICC चेयरमैन का पद संभाला था. नियम के मुताबिक, वो एक साथ दोनों पदों पर नहीं रह सकते थे, इसलिए उन्हें बीसीसीआई सचिव पद छोड़ना पड़ा. उनके बाद अब तक असम से आने वाले देवजीत सैकिया अंतरिम सचिव बने हुए थे। दूसरी ओर छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ ने भाटिया को नामांकित किया था. वो आशीष शेलार की जगह ले सकते हैं, जिन्हें हाल ही में महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री का पद मिला है.

खबर की माने तो, BCCI का संविधान कहता है कि कोई भी पद खाली होता है तो उसके 45 दिन के भीतर नई नियुक्ति करनी होगी है. जिसके मुताबिक, अब रविवार, 12 जनवरी को होने वाली बैठक इसी 45 दिन के भीतर करवाई जाएगी. इसी बैठक में नए आईसीसी चेयरमैन जय शाह को सभी राज्य संघों द्वारा सम्मानित किया जाएगा. शाह BCCI के अंतर्गत होने वाली किसी बैठक का हिस्सा नहीं होंगे और ना ही किसी फैसले में उनका कोई योगदान होगा. ऐसे में 12 जनवरी को होने वाली BCCI की स्पेशल जनरल मीटिंग पर हर किसी की नजर टिकी हुई है. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image