डीजीपी विनय कुमार का बड़ा बयान
कुम्भ के कारण बिहार के बॉर्डर इलाकों में गाड़ियों के भीषण जाम पर पुलिस मुख्यालय की कड़ी नज़र साही स्नान से पहले बड़े वाहनो के प्रवेश पर रोक लगा दी जाती हैजिसके कारण गाड़ियों की भीड़ बढ़ती हैकुछ समय के लिए यातायात अवरुद्ध होता है लेकिन हम लोगो धीरे धीरे यातायात व्यस्था सामान्य कर देते हैं
DGP विनय कुमार का बयान
पुलिसकर्मियों को लेकर दिया बयान जो पुलिसकर्मी अपने अनिवार्य सेवा को करने में सक्षम नहीं हैं उन्हें अनिवार्य सेवानिवृति दे दी जाति है ये प्रावधान है. पहले भी ये अनिवार्य सर्वानिवृति दी गई है
DGP विनय कुमार का बड़ा बयान
बिहार बड़े अधिकारियो के नेम प्लेट लगाकर भी होते है गलत काम ड्रग्स से लेकर कई अवैध गतिविधियां होती हैंअब पुलिस प्रेस के साथ ऐसे विशेष पहचान वाली गाड़ियों की भी होगी जाँच