Motihari :- बड़ी खबर पूर्वी चंपारण जिले से है जहां एक साथ तीन युक्ति का डेड बॉडी बरामद हुआ है, इसकी सूचना मिलते ही आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई है वहीं स्थानीय थाना के साथ सीनियर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार कल्याणपुर और चकिया थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर एक सरेह में तीन युवतियों का शव बरामद हुआ है.तीनों शव सड़ा गला हुआ है जिसमें दो का शव में केवल हड्डी बचा हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच भेजा गया। मौके पर FSL की टीम ने कई नमूने एकत्रित किए हैं. कल्याणपुर पुलिस के साथ ही अरेराज डीएसपी मौके पर पहुंच कर छानबीन की है. कल्याणपुर थाना में मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई में पुलिस जुट गई है.
तीन युवतियों के शव मिलने की सूचना के बाद आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. गांव के लोग कई तरह की बातें करते नजर आए. वहीं पुलिस के लिए तीनों शवों की पहचान करना और फिर मौत की वजह का पता करना बहुत बड़ी चुनौती है.मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट