पटना: इन दिनों सोशल मीडिया का असर युवाओं के सर से हटने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ युवा वर्ग सोशल मीडिया पर रील्स के चक्कर में अपना समय और करियर तो बर्बाद कर ही रहे हैं तो दूसरी तरफ अपनी जिन्दगी से खिलवाड़ भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक चौंकाने वाला मामला राजधानी पटना से सामने आया है जहां एक युवती को सोशल मीडिया पर हुए प्यार में धोखा मिला तब वह पुलिस के पास पहुंची। अब पुलिस ने धोखेबाज आशिक को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले की जानकारी देते हुए राजधानी पटना के एएसपी अभिनव कुमार ने बताया कि बीते दिनों जक्कनपुर थाना में एक युवती ने मुजफ्फरपुर के मो रुस्तम नाम के एक युवक के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई कि एक शादी शुदा व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बदल कर प्यार के जाल में फंसाया और शादी का झांसा दे कर उसके साथ शारीरिक शोषण किया। युवती ने बताया कि व्यक्ति अपना नाम सोनू बता कर उसे झांसा में लिया और फिर बाद में उसे फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कोलकाता बुलाने लगा।
यह भी पढ़ें - दरभंगा-पूर्णिया के बाद अब इस एयरपोर्ट निर्माण की दिशा में आई तेजी, जमीन अधिग्रहण के लिए किसानों को नोटिस जारी...
युवती की शिकायत पर जक्कनपुर थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम मो रुस्तम के रूप में बताया और उसने बताया कि सोशल मीडिया पर उसने फेक अकाउंट पर सोनू नाम से युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया था और उसका शारीरिक दोहन किया। आरोपी ने बताया कि उसकी शादी 2012 में हो गई थी और उसके दो बच्चे भी हैं।
यह भी पढ़ें - आपकी लाटरी लगी है अगर आप चाहते हैं कि..., राजधानी पटना की पुलिस ने 4 अंतरराज्यीय शातिर ठग को...