Patna - बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ केके पाठक से भी ज्यादा शख्त नजर आ रहे हैं, अटेंडेंस में गड़बड़ी करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई के साथ ही अब स्कूल का अंडा चुरा कर घर ले जाने वाले हेडमास्टर साहब पर कार्रवाई कर दी है, उन्हें शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया और जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है अगर वह दोषी पाए जाते हैं तो फिर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी.
यह मामला बिहार के वैशाली जिले के लालगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय रिखर का है, जहां हेडमास्टर सुरेश सहनी को शिक्षा विभाग के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अंडा चोरी करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है.जिला शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र नारायण ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें हेडमास्टर अंडा चोरी करते हुए दिख रहे थे. इसके बाद उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया था पर वह नहीं दे पाए जिसकी वजह से तत्काल हेडमास्टर सुरेश साहनी को निलंबित किया गया है। इस मामले में एक विशेष टीम गठित कर जांच की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने के बाद विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी.
बताते चलने की शिक्षा विभाग की कार्रवाई के शिकार हुए हेड मास्टर सुरेश साहनी जनवरी 2025 में ही रिटायर होने वाले हैं.