Desk- झारखंड में एक बार फिर से हेमंत सोरेन का मुख्यमंत्री बनना तय माना जा रहा है क्योंकि विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन को 50 से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही है जबकि बहुमत के लिए 81 विधानसभा सीट में 42 विधायकों का होना जरूरी है. यहां मुख्यमंत्री के पद को लेकर किसी तरह का उहापोह की स्थिति नहीं रह गई है.
वही महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन को जनता ने बंपर बहुमत दिया है. 288 सीट वाले विधानसभा में भाजपा अकेले 130 से ज्यादा सीटें जीतते हुए दिख रही है और बहुमत के लिए 145 विधायकों की जरूरत है. बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस के सीएम बनने की बातें खुलेआम कहने लगे हैं. वहीं महाराष्ट्र के वर्तमान सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा है कि ऐसी कोई डील नहीं है कि ज्यादा सीट जीतने वाले पार्टी का ही मुख्यमंत्री होगा. चुनाव परिणाम आने के बाद एनडीए गठबंधन की बैठक में मुख्यमंत्री पद का फैसला होना है. अभी बीजेपी के नेता भी मिल बैठकर CM के चुनाव की बातें कह रहे हैं,लेकिन जिस तरह से बीजेपी को बंपर सीटें मिली है उसमें लगभग तय माना जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस ही महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होंगे और एनडीए को बंपर जीत मिलने के बावजूद एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री पद से हटाना पड़ सकता है.